Wednesday 5 December 2018

मैं इतना तो कर सकता हूँ

मैं इतना तो कर सकता हूँ ,
तुम से मोहब्बत तो कर सकता हूँ ,
इज़हार ना करूँ फ़िर भी ,
तुम से मोहब्बत तो कर सकता हूँ,
तुम नहीं , दिल में रखी तुम्हारी तस्वीर से ही ,
तुम से मोहब्बत तो कर सकता हूँ,
निगाहें मिले न मिले दूर से देख कर ही,
तुम से मोहब्बत तो कर सकता हूँ,
 मिले जब, तुम्हारी आँखों में डूब कर ही,
 तुम से मोहब्बत तो कर सकता हूँ,
तुम्हारी उन बातों में  खो कर ही,
तुम से मोहब्बत तो कर सकता हूँ,
हवा में बहती तुम्हारी उस खुसबू से ही ,
तुम से मोहब्बत तो कर सकता हूँ,
हक़ीक़त ना सही तुम्हें ख़्वाब में पा कर ही,
तुम से मोहब्बत तो कर सकता हूँ...!!

No comments:

Post a Comment