Wednesday, 10 May 2017

Nirbhaya

She was again one who suffered,
A candle march followed her death,
1800 days took Justice to prevail,
When factum was proved,
What it took so much pain to decide the case?
The question which I ask,
Where are those who conducted candle march,
Was no one bothered to decide the case??
Today everyone is posting on Facebook, Twitter....
Where were you in those 1800 days??
Crime has not stopped,
Yesterday it was Nirbhaya,
Today someone else..
What you did to bring a change??
Stop doing candle march,
Act against them...
Justice will only Prevail,
When girls will be safe.

- Mohit Jain


Sunday, 7 May 2017

Unrequited Love Shayaris

1) फ़ासलों का एहसास तब हुआ ,
    जब मैंने कहा में ठीक हूँ और उसने मान लिया ....!!
2) आँखें थी जो कह गयी सब कुछ..!!
     लफ्ज़ होतें तो मुकर गए होतें…!!

 3) एक बार और उलझना हैं तुमसे,
      बहुत कुछ सुलझाने के लिये!!

 4)  नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
      अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं।

 5)   तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
       हार जाने का हौसला है मुझे |







6)  मेरी कोई खता तो साबित कर ,
      जो बुरा हूँ तो बुरा साबित कर ,
      तुझे चाहा है कितना तू क्या जाने ,
      चल मैं बेवफा ही सही ,
      तू अपनी वफ़ा तो  साबित कर ..!!!

7)  किस तरह करे खुद को तेरे प्यार के क़ाबिल हम,
      हम आदतें बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो।

8)  औक़ात नही थी जमाने में जो मेरी कीमत लगा सके,
      कबख़्त इश्क में क्या गिरे, मुफ़्त में नीलाम हो गए..

9)   ना चाहत के अंदाज़ अलग, ना दिल के जज़्बात अलग..
       थी सारी बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग…

10)  फासला रख के आखिर क्या हासिल कर लिया तुमने,
        रहते तो आज भी तुम मेरे दिल में हो |

11)   “मैं अक्सर सोचा करता हूँ ,
          जाने कितना प्यार लगा होगा इतनी नफ़रत के लिये ” | 
 जाना हि था , तो क़रीब क्यों हुए ,
जब आना हि था फिर से , तो दूर क्यों हुए,
 क्यों वक़्त बिताया हमारे साथ ,
जब ज़रूरत थी तुम्हें हमारी ,
उनकी अनुपस्थिति में ,
छोड़ दिया साथ उनके आते ही ,
गम न है , इस बात कि तुम चल दिए ,
दर्द तो इस बात है की ,
छोड़  दिया था हमने सब कुछ तुम्हारे लिए ,
तुम्हें अपना समझ के ||