क्या तुम्हें वो पल याद है ?
जब तुम सिर्फ़ इंतेज़ार कर रहे थे ।
इंतेजार घर जाने का , इंतेजार अपने कमरे में जाने का;
और धरवाजा बंद कर, बिस्तर में सोने का ।
ताकि अपने आप को सबसे अलग कर सको , पुरे दिन की बातो से ,
वो राहत और हताशा को महसुस कर सको ॥
कुछ गलत नहीं है , पर कुछ सही भी नही है ,
और तुम थके हुए,
थके सारी बातों से पर फ़िर भी थके किसी वज़ह से नही ;
वो तलाश किसी अपने की ;
कोई अपना जो तुम्हें कह सके सब ठीक है,
पर न जाने क्यों कोई नही होगा, तुम्हें समझ ने के लिए ,
और तुम जानते हो, मजबूत होना तुम्हारी जरुरत है ,
किसी के लिए नहीं , पर तुम्हारे खुद के लिए ,
क्यों कि तुम्हारे बिखरे सपने, को कोई जोड़ नहीं सकता ॥
थक गए तुम, इंतज़ार करते - करते,
थक गए तुम खुद को और सबको संभाल ते संभाल थे ,
थक गए तुम मजबूत बनते-बनते,
सिर्फ़ एक बार , एक बार राश्ता आसान हो,
सिर्फ़ एक बार, तुम अपने आप को सरल महसुस कर सको ,
सिर्फ एक बार कोई आए और पूछे मदद के लिए ,
सिर्फ एक बार कोई तुम्हें खुद से बचाए॥
तुम्हे पता है , कोई नहीं आएगा तुम्हारे लिए ,
पर फ़िर भी तुम्हे इंतज़ार है उनका ,
यही कारण है कि तुम अभी भी मजबूत हो के लड़ रहे हो ,
आँखे नम लिए ,
तुम लड़ रहे इस जहान से ॥
जब तुम सिर्फ़ इंतेज़ार कर रहे थे ।
इंतेजार घर जाने का , इंतेजार अपने कमरे में जाने का;
और धरवाजा बंद कर, बिस्तर में सोने का ।
ताकि अपने आप को सबसे अलग कर सको , पुरे दिन की बातो से ,
वो राहत और हताशा को महसुस कर सको ॥
कुछ गलत नहीं है , पर कुछ सही भी नही है ,
और तुम थके हुए,
थके सारी बातों से पर फ़िर भी थके किसी वज़ह से नही ;
वो तलाश किसी अपने की ;
कोई अपना जो तुम्हें कह सके सब ठीक है,
पर न जाने क्यों कोई नही होगा, तुम्हें समझ ने के लिए ,
और तुम जानते हो, मजबूत होना तुम्हारी जरुरत है ,
किसी के लिए नहीं , पर तुम्हारे खुद के लिए ,
क्यों कि तुम्हारे बिखरे सपने, को कोई जोड़ नहीं सकता ॥
थक गए तुम, इंतज़ार करते - करते,
थक गए तुम खुद को और सबको संभाल ते संभाल थे ,
थक गए तुम मजबूत बनते-बनते,
सिर्फ़ एक बार , एक बार राश्ता आसान हो,
सिर्फ़ एक बार, तुम अपने आप को सरल महसुस कर सको ,
सिर्फ एक बार कोई आए और पूछे मदद के लिए ,
सिर्फ एक बार कोई तुम्हें खुद से बचाए॥
तुम्हे पता है , कोई नहीं आएगा तुम्हारे लिए ,
पर फ़िर भी तुम्हे इंतज़ार है उनका ,
यही कारण है कि तुम अभी भी मजबूत हो के लड़ रहे हो ,
आँखे नम लिए ,
तुम लड़ रहे इस जहान से ॥
No comments:
Post a Comment